छतरपुर। जिले के खजुराहो में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर से एक परिवार भाग गया है. बताया जा रहा है कि क्वारेंटाइन सेंटर में किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं होने के चलते ये परिवार सेंटर छोड़कर भागा है. उनका कहना है कि रात भर प्रशासन ने न तो खाने-पीने की कोई व्यवस्था की थी, न ही सोने की व्यवस्था की थी.
खजुराहो क्वारेंटीन सेंटर से भागा परिवार, असुविधाओं से था परेशान - Quarantine Center
छतरपुर जिले के खजुराहो में क्वारेंटीन सेंटर से एक परिवार भाग जाने से प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि क्वारेंटीन सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर परिवार वहां से भाग गया है.
मामला खजुराहो के बालाजी धर्मशाला का है, जिसे प्रशासन ने क्वारेंटाइन सेंटर बनाया है, जहां बाहर से आय हुए प्रवासियों को रखा जा रहा था, लेकिन गुड़गांव से आए हुए परिवार को बिना किसी जांच के या सेम्पल लिए सीधे क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया. क्वारेंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं का आलम ऐसा था कि उन्हें खुले में छत पर ही छोड़ दिया गया और खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गई.
रात भर परेशानी झेलने के बाद परिवार सुबह होते ही वहां से भाग गया. प्रशासन की इस लापरवाही से लोगों को कोरोना संक्रमण का डर सताने लगा है. प्रशासन की ये छोटी सी चूक कोरोना संक्रमण के बड़े खतरे को न्योता दे सकती है.