छतरपुर।महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित के पेट्रोल पंप पर चल रहे मुरम पुराई के काम में लगे ठेकेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. परिजनों को मौत की वजह दुर्घटना बताई गई है, पर चौंकाने वाली बात यह है कि मौत के बाद तक महाराजपुर पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है.
महाराजपुर विधायक के पेट्रोल पंप पर ठेकेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच जारी - छतरपुर न्यूज
छतरपुर में महाराजपुर विधायक के पेट्रोल पंप पर चल रहे मुरम पुराई के काम में ठेकेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. फिलहाल मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.
कुसमा के पास लवकुशनगर रोड पर महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित के पेट्रोल पंप पर मुरम पुराई का काम चल रहा है. विधायक ने काम का ठेका कामता उर्फ कंदू पटेल को दिया था. सोमवार की दोपहर परिजनों को जानकारी दी गई कि दुर्घटना में कंदू घायल हो गया है. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने कंदू को महाराजपुर अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया. हालत खराब होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान कंदू पटेल की मौत हो गई, वहीं अधिक खून बहने और गंभीर चोट मौत होने का कारण बताया जा रहा है.