छतरपुर। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र के छात्र, जो भोपाल और इंदौर में काफी समय से फंसे हुए थे, उन्हें उनके घर तक भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की गई. उन्हें उनके गंतव्य तक भेजा गया और उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी सांसद द्वारा की गई. सांसद के प्रयासों के चलते छात्र सकुशल अपने घर पहुंच गए.
सांसद के प्रयास से सकुशल अपने घर पहुंचे छात्र लंबे समय से भोपाल और इंदौर में फंसे हुए थे छात्र
कोरोना संक्रमण के कारण ये सभी छात्र अपने घर से दूर भोपाल और इंदौर में फंसे हुए थे. सांसद वीडी शर्मा और उनके प्रतिनिधि समोद शुक्ला काफी समय से इन्हें घर वापसी के लिए आश्वासन दे रहे थे. सांसद ने स्वयं मौके पर पहुंचकर सभी छात्रों से आत्मीयता के साथ मुलाकात की. इसके बाद उनकी शुभ यात्रा की कामना करते हुए उन्हें रवाना किया.
घर पहुंचकर सांसद का किया आभार व्यक्त
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की इस पहल पर छात्रों ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया. न केवल छात्र प्रसन्नचित्त दिखाई दिए, बल्कि इनके परिजन भी काफी प्रफुल्लित हैं. ये सभी छात्र खजुराहो लोकसभा क्षेत्रांतर्गत छतरपुर, पन्ना और टीकमगढ़ जिले के हैं.