मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों ने बनाई रसोई एप, कलेक्टर से लेकर आम जनता कर रही तारीफ

छतरपुर के तीन छात्रों ने एक एप बनाई है जो लॉकडाउन के इन दिनों लोगों के काम आ रही है. प्रशासन की परमिशन से अब ये छात्र इस एप के माध्यम से लोगों को राशन का सामान उपलब्ध करा रहे हैं.

students made app for grocery shopping in Chhatarpur
रसोई ऐप बनाने वाले छात्र

By

Published : Apr 28, 2020, 11:36 AM IST

छतरपुर। शहर के 3 इंजीनियरिंग के छात्रों ने रसोई एप नाम से एक ऐसा एप बनाया है. जिससे लॉकडाउन के समय में घर पर ही बैठ कर जरूरतों के सारे सामान मंगा सकते हैं, उनके इस एप की तारीफ छतरपुर कलेक्टर से लेकर तमाम अधिकारी कर चुके हैं. प्रशासन की परमिशन से अब ये छात्र इस एप के माध्यम से सामान उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही उनसे सामान खरीदने पर लोगों को मुफ्त में मास्क और समझाइश भी देते हैं.

एप बनाने वाले छात्रों से चर्चा
छतरपुर जिले के शुक्लाना मोहल्ले में रहने वाले तीन दोस्तों ने मिलकर एक ऐसा एप बनाया है, जो इस लॉकडाउन में लोगों के लिए खासा मददगार साबित हो रहा है. तीनों युवा अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ कर इंजीनियरिंग कर रहे हैं. दोस्त होने के नाते तीनों का मिलना जुलना लगा रहता है. तीनों कॉलेज से छुट्टियों के चलते अपने घर आए थे, लेकिन लॉकडाउन में उन्होंने देखा कि लोग परेशान हो रहे हैं और बिना वजह घरों से निकलकर प्रशासन के लिए परेशानियां खड़ी कर रहे हैं.
एप बनाने वाले छात्र
इन तीनों छात्रों ने यह बात छतरपुर कलेक्टर के सामने रखी और उन्हें इन छात्रों का आईडिया पसंद आया, जिसके बाद उन्होंने इन छात्रों को एप बनाने की अनुमति दे दी. छात्रों की माने तो आने वाले समय में भले ही वह इस एप से कुछ पैसे कमाएंगे लेकिन फिलहाल ये एप लोगों की सिर्फ जरूरतें पूरी कर रही है. जिस दाम पर उन्हें सामान मिलता है. उसी दाम पर वह अन्य लोगों को सामान मुहैया करा रहे हैं.रसोई एप के माध्यम से अब लगातार इन छात्रों के पास ऑर्डर आ रहे हैं. छात्रों का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि इन विपरीत परिस्थितियों में वह लोगों के काम आ पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details