छतरपुर। जिले के अमरवाड़ा में आवारा कुत्तों ने एक हिरण पर हमला कर दिया. कुत्तों के हमले में हिरण गंभीर रुप से घायल हो गई है. हमला करता देख ग्रामीणों ने हिरण को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया और वन विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे वन विभाग ने हिरण का इलाज शुरू करा दिया है.
आवारा कुत्तों ने हिरण पर किया हमला, वन विभाग करा रहा इलाज - Amarwada Forest Department
छतरपुर के ग्राम पौनार में आवारा कुत्तों ने एक हिरण पर हमला कर दिया. हमले में हिरण गंभीर रुप से घायल हो गई है. वन विभाग हिरण का इलाज करा रहा है.
बताया जा रहा है कि अमरवाड़ा वन विभाग के अंतर्गत पौनार बीट में जंगलों से भटकता हुआ एक हिरण ग्राम पौनार की बस्ती पर आ पहुंचा. जहां गांव के आवारा कुत्तों ने हिरण पर हमला कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग ने घायल हिरण को अमरवाड़ा वन विभाग परिसर में इलाज करा रही है. उप वन मंडल अधिकारी का कहना है कि अभी हिरण का इलाज दो-तीन दिन निरंतर चलेगा. उनका कहना है कि वन विभाग के कर्मचारी हिरण की देख रेख कर रहे हैं. हिरण के ठीक होते ही उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.