मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर जिला अस्पताल परिसर में मवेशियों का डेरा, मरीज परेशान - हिन्दी न्यूज

छतरपुर जिला अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा रहता है. जबकि आवारा पशु भी अस्पताल परिसर में डेरा जमाए रहते हैं. जिससे मरीजों और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

छतपुर जिला अस्पताल में आवारा पशुओं का डेरा

By

Published : Jul 27, 2019, 6:13 AM IST

छतरपुर। जिला अस्पताल में सभी सुविधाए न होने से जहां मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. तो जिला अस्पताल में डेरा जमाए रहने वाले आवारा पशुओं से हादसे की आशंका बनी रहती है. अस्पताल में आवारा पशुओं का आलम यह है कि सूअर जैसे गंदे जानवर भी अस्पताल परिसर में घूमत पाए जाते हैं. पिछले दिनों सिविल सर्जन आरपी पांडे ने सफाई कर्मचारियों सहित ठेकेदार को भी नोटिस भी दिया था. लेकिन कोई कार्रवाई नजर नहीं आती है.

छतरपुर जिला अस्पताल परिसर में मवेशियों का डेरा

सिविल सर्जन आरपी पांडे का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से सफाई कर्मचारियों सहित सफाई ठेकेदार को भी सफाई ना होने की शिकायत कर रहे थे. बावजूद इसके सफाई ठेकेदार इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा था. इसी के चलते उन्होंने सफाई ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. अगर वह जबाव नहीं देते तो उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी.

मरीजों के साथ आए परिजन भी गंदगी से खासे परेशान हैं अपने एक मरीज को लेकर आए बाबूलाल मस्ताना बताते हैं कि वह पिछले कई दिनों से जिला अस्पताल में लगातार आ रहे हैं. लेकिन यहां पर गंदगी का अंबार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है जिसके चलते सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. छतरपुर जिला अस्पताल में गंदगी के वजह से कई जानवर ना सिर्फ अस्पताल में मंडराते हैं. बल्कि सूअर जैसे गंदे जानवर भी अस्पताल में डेरा जमाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details