छतरपुर। लवकुशनगर अनुविभाग अंतर्गत बारीगढ़ इलाके के टिकरी गांव में बने शांति धाम को पत्थर माफियाओं ने रातोरात तोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया की इससे पहले भी माफियाओं ने इसका कुछ हिस्सा तोड़ दिया था. टिकरी के खसरा नंबर 668/2 में ग्राम पंचायत ने शांति धाम का निर्माण कराया था. इसी नंबर पर पहाड़ भी आता है और पहाड़ से पत्थर निकालने के लिए शैलेन्द्र द्विवेदी ने 4.209 हेक्टेयर लीज ले रखी है.
शैलेंद्र ने प्रकाश बम्होरी में संचालित गणेश स्टोन क्रेशर के संचालक सचिन भदौरिया से एग्रीमेंट कर पहाड़ ले रखा है. शांति धाम में पत्थर खनन में समस्या आ रही थी, जिससे निजात पाने के लिए क्रेशर संचालक ने बीती रात गैस कटर से शांतिधाम के पिलर काट दिए. ताकि उसे पत्थर खनन में सहूलियत हो सके. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो ठेकेदार ने खसरा क्रमांक 581 में काम चलाऊ शांतिधाम का निर्माण कराकर पल्ला झाड़ लिया. लेकिन ग्रामीण ठेकेदार द्वारा बनाए गए शांतिधाम से खुश नहीं है. पहले बने शांतिधाम को उचित स्थान मानते हैं.
सरपंच सोमवती पाल और सचिव सुरेन्द्र अहिरवार ने बताया की गणेश स्टोन क्रेशर के संचालक सचिन भदौरिया ने बिना सूचना के पहले ही सरकारी खर्च पर बने शांतिधाम को अलग-अलग दिनों में ध्वस्त कर दिया. जिसकी शिकायत सरपंच और सचिव ने जनपद सीईओ और जुझारनगर थाने में की है.