मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेप्सी की बोतल में निकला कुछ ऐसा की देखकर फटी रह गई उपभोक्ता का आंखें - पेप्सी

पेप्सी पीने वाला ग्राहक उस वक्त चौंक गया जब उसने बोतल में काले रंग के पत्थर भरे देखे. अशोक ने बारीकी से इस बोतल की जांच की तो उसे बोतल के अंदर काले पत्थर भरे मिले. किराना की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने पेप्सी की बोतल को छतरपुर जिले के पेप्सी डीलर से मंगाई थी.

पेप्सी की बोतल में निकला कुछ ऐसा

By

Published : Apr 14, 2019, 12:03 AM IST

छतरपुर| पेप्सी पीने वाला ग्राहक उस वक्त चौंक गया जब उसने बोतल में काले रंग के पत्थर भरे देखे. ग्राहक ने इसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में करने की बात कही है. अशोक नाम के युवक ने दुकान से एक पेप्सी की बोतल खरीदी थी, लेकिन बोतल को खोलने से पहले उनकी नजर पत्थर पर पड़ी जो बोतल के अंदर थी.

पेप्सी की बोतल में निकला कुछ ऐसा

अशोक ने बारीकी से इस बोतल की जांच की तो उसे बोतल के अंदर काले पत्थर भरे मिले. किराना की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने पेप्सी की बोतल को छतरपुर जिले के पेप्सी डीलर से मंगाई थी. दुकानदार का कहना है कि ग्राहक ने मेरे सामने ही मेरे यहां से इस पेप्सी को लिया था, साथ ही उन्होंने बोतल में पत्थर मलने की पुष्टि की है

मामला विश्व की एक बड़ी कंपनी से जुड़ा हुआ है. इसलिए जिले के अधिकारी सहित डीलर एवं पेप्सी के कर्मचारी भी इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ग्राहक चाहता है कि इस मामले को सामने लाए, जाए ताकि इतनी बड़ी लापरवाही से लोगों को सबक मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details