छतरपुर। जिले के सरवई थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने थाना क्षेत्र के कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीणों को जागरुक किया. उन्होंने बताया कि यह बीमारी कितनी घातक है इस बीमारी से बचने के लिए अपने आप को साफ रखें, हाथ को साबुन से धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, लोगों से एक मीटर की दूरी बनाएं रखे.
थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के प्रति किया जागरूक - छतरपुर न्यूज
सरवई थाना प्रभारी ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण और उससे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के प्रति किया जागरुक
थाना प्रभारी सरवई टीकाराम कुर्मी ने ग्रामीण इलाकों का भ्रमण किया और जनता को जागरुक किया. उन्हें बताया कि अगर गांव में बाहर से कोई आता है तो उसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें. वहीं उपस्थित पीसीओ उमाशंकर तिवारी ने बड़ी सरलता से ग्रामीणों को शासन के मापदंडों के बारे में बताया, उन्हें समझाया की जब भी घर से बाहर निकले मास्क का प्रयोग करें, हाथों में सेनिटाइजर लगाए और दूसरे लोगों के संपर्क में कम आएं.