छतरपुर। 3 नवंबर को मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. राजनीतिक दल दम-खम से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने उपचुनाव में विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह की 15 सालों की विकासशील सरकार के सामने कमलनाथ की 15 महीनों की सरकार विनाशकारी साबित हुई है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान हरिशंकर खटीक ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने स्वयं अपना और सिर्फ छिंदवाड़ा का विकास किया है. कमलनाथ कभी भी जनता और किसानों के बीच नहीं गए हैं. उन्होंने न तो धूप देखी है, न ही धूल खाई है और न ही किसानों मेड़ों पर चलें हैं. बड़ामलहरा विधानसभा की जनता इस बात को जानती है कि विकास के नाम पर किसे वोट करना है और किसे नहीं. 15 महीनों में कमलनाथ ने सिर्फ वादे और झूठे दिखावे किए हैं. जिसका जवाब कांग्रेस को उपचुनावों में जनता दे देगी.