छतरपुर।बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने गए नगर पालिका के अमले के साथ महिलाओं ने मारपीट कर दी. मामला बढ़ता देख मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. मारपीट की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया. बता दें कि एसडीएम के निर्देश के बाद छतरपुर नगर पालिका अमला बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा था कि तभी एक नगर पालिका के कर्मचारी को महिलाओं ने पीटना शुरू कर दिया.
अतिक्रमण हटाने गए कर्मचारियों पर महिलाओं का फूटा गुस्सा, कर दी मारपीट - staff went to remove the encroachment
अतिक्रमण हटाने गए नगर पालिका के अमले के साथ महिलाओं ने मारपीट कर दी. मामला बढ़ता देख मौके पर बड़ी संख्या में लोग इक्कठी हो गई. मारपीट की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया.
अमले के साथ मारपीट
मामला बढ़ते देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने महिलाओं को समझाइश देकर उन्हें शांत कराया. वहीं मारपीट में घायल पालिका के कर्मचारी ने महिलाओं के खिलाफ थाने शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में थाना कोतवाली का कहना है कि पीड़ित कर्मचारी थाना कोतवाली आया है और संबंधित मामले में पुलिस जांच कर रही है. दोषी पाए जाने पर मारपीट करने वाले लोगों पर मामला दर्ज किया जाएगा.