छतरपुर।टीकमगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व बीजेपी विधायक आरडी प्रजापति ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी बाहरी प्रत्याशियों को भेजती है जो क्षेत्र के विकास के लिये काम नहीं करते है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह खेत में खड़ा पुतला रखवाली करता है, उसी तरह वीरेंद्र खटीक क्षेत्र के लिए काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वीरेंद्र खटीक छतरपुर जिले के एक विशेष परिवार की चौकीदारी करते हैं. वे केवल एक फर्जी दलित नेता जो लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं. सपा प्रत्याशी आरडी प्रजापति ने कहा कि अगर वह चुनाव जीतकर आते है. तो उनकी पहला प्राथमिकता क्षेत्र का विकास रहेगी. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पानी, बेरोजगारी और पलायन सबसे बड़ी समस्या है. जिस पर क्षेत्र में बहुत काम करने की आवश्यकता है. क्षेत्र में छोटी-छोटी फैक्ट्रियां एवं कारखाने लगवाने का प्रयास किया जाएगा. जिससे बेरोजगारी कम हो सके.