छतरपुर। भगवान श्रीराम ने अपने वनवास के दौरान लंबा वक्त बुंदेलखंड में गुजारा है. मध्यप्रदेश के चित्रकूट, पन्ना, छतरपुर, उमरिया, अशोकनगर, सतना, विदिशा, होशंगाबाद और महेश्वर के साथ-साथ नर्मदा के तट के किनारे भी राजाराम रुके थे.
ईटीवी भारत पर देखिए राजाराम से जुड़े बुंदेली के मनमोहक गीत - Bundeli songs of Rajarama
ईटीवी भारत मध्य प्रदेश दीपावली के अवसर पर भगवान श्री राम से जुड़ी अनसुनी कहानियों की सीरीज कर रहा है. जिसमें हम आपको राम के वन गमन से दीपोत्सव तक के सफर के हर पड़ाव की कहानी बता रहे हैं. इस सीरीज में आपको राम के गीतों से भी रूबरू कराएंगे. बुदेली गायकों ने राम के भजन प्रस्तुत किए हैं.
![ईटीवी भारत पर देखिए राजाराम से जुड़े बुंदेली के मनमोहक गीत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4799090-thumbnail-3x2-chhatarpur.jpg)
राजाराम से जुड़े बुंदेली के मनमोहक गीत
राजाराम से जुड़े बुंदेली के मनमोहक गीत
जब श्रीराम वनवास से वापस अयोध्या लौटे थे, उस दृश्य को बुंदेली कलाकारों ने अपनी आवाज दी है. दीवाली के मौके पर बुंदेलखंड में ग्रामीण अंचलों में ऐसे ही गीत सुनाई देते हैं. छतरपुर जिले के बसारी गांव के कलाकारों ने बुंदेली गीतों द्वारा भगवान श्री राम के अयोध्या वापस आगमन का वर्णन किया है.
राजाराम से जुड़े बुंदेली के मनमोहक गीत
राजाराम से जुड़े बुंदेली के मनमोहक गीत
राजाराम से जुड़े बुंदेली के मनमोहक गीत