छतरपुर।लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मी लगातार डूयूटी कर रहे हैं, इस बीच समाजसेवी भी लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं. छतरपुर के समाजसेवी रामभजन शर्मा इस वक्त लोगों बानी की बोतल फ्री में बांट रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक लॉकडाउन की स्थिति रहेगी. तब तक पानी फ्री में बांटते रहेंगे.
छतरपुर जिले में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को पानी पिला रहे समाजसेवी, कहा- सेवा करने का यही वक्त - छतरपुर न्यूज
छतरपुर में लॉकडाउन के बीच समाजसेवी भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. समाजसेवी रामभजन शर्मा ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को फ्री में पानी बांट रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक लॉकडाउन की स्थिति रहेगी. तब तक पानी फ्री में बांटते रहेंगे.
समाजसेवी रामभजन शर्मा का कहना है कि वो कोशिश कर रहे हैं कि जिले का कोई भी पुलिसवाला प्यासा न रहे. ऐसा नहीं की सिर्फ पुलिस वालों को ही हम पानी की बोतल दे रहे हैं, जो भी जरूरतमंद है सभी को पानी की बोतलें मुहैय्या करा रहे हैं. बस पुलिस वालों का थोड़ा ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.
रामभजन का कहना है कि उन्हें ये काम करने में बहुत सुकून मिलता है. यही समय है जब हम मानवता के लिए काम कर सकते हैं. रामभजन वैसे तो दिल्ली के रहने वाले हैं लेकिन छतरपुर में एक जल परियोजना के लिए काम कर रहे है. लॉकडाउन के बाद वह अपने घर नही गए और यहीं रहकर लोगों की सेवा करने लगे.