छतरपुर। जिले के राजनगर तहसील अंतर्गत बुंदेलखंड के प्रसिद्ध समाजसेवी संतोष कुमार गंगेले के द्वारा आज पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित किया गया.
राजनगर: समाजसेवी संतोष गंगेले ने माला पहनाकर कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान - कोरोना वायरस
छतरपुर के राजनगर तहसील मुख्यालय में आज बुंदेलखंड के प्रसिद्ध समाजसेवी संतोष कुमार गंगेले ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित किया.
समाजसेवी संतोष कुमार गंगेले ने आज राजनगर तहसील मुख्यालय पहुंचकर सर्वप्रथम अनुविभागीय अधिकारी स्वप्निल वानखड़े को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर कोरोना योद्धा के तौर पर सम्मानित किया. इसके बाद खजुराहो और बमीठा थाना में पदस्थ निरिक्षकों सहित सभी पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया. इस अवसर पर खैरी सरपंच प्रियंका पाण्डेय ने एक गीत प्रस्तुत किया, जो कोरोना वायरस पर आधारित है.
अनुविभागीय अधिकारी स्वप्निल वानखेडे ने संतोष कुमार गंगेले के द्वारा किए जा रहे प्रेरणादायी कार्यों की प्रशंसा की और प्रियंका पाण्डेय के गीतों की भी काफी प्रशंसा की.