छतरपुर। नौगांव नगर पालिका द्वारा दुकानदारों और व्यापारियों की बैठक बुलाई गई, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की कोई व्यवस्था नहीं देखी गई, बल्कि एक साथ झुंड बनाकर बड़ी संख्या में दुकानदार और व्यापारी नगर पालिका पहुंच गए, जिससे तहसीलदार और एसडीएम बीबी गंगेले के सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई. एक्शन लेने के बजाए जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे हुए थे. हालांकि इस मौके पर नगर पालिका के सीएमओ बसंत चतुर्वेदी सहित पूरा नगर पालिका स्टाफ मौजूद रहा.
नगर पालिका मीटिंग में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, जिम्मेदरों ने मूंदी आंखें - एसडीएम बीबी गंगेले
व्यापारियों और दुकानदारों की नगर पालिका में बैठक बुलाई गई, जिसमें अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं.
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है. लोगों को समझाश देकर घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की हिदायत दी जा रही है, लेकिन नगर पालिका में बुलाई गई मीटिंग में दुकानदार और व्यापारी एक ही जगह बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो गए, उन्हें समझाइश देने के बजाए जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे.