छतरपुर। देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. ऐसे में इस कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग हर तरह की सावधानी बरत रहे हैं. शासन-प्रशासन लगातार सोशल डिस्टेंस बनाने और बार-बार हाथ धोने के साथ ही मॉस्क लगाने की सलाह दे रहा है. जिसका पालन ग्रामीण क्षेत्रों में भी कुछ लोग बखूबी कर रहे हैं. खेतों में फसलों की कटाई करने जाने वाले कुछ किसान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
फसल कटाई के दौरान अपनाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग
फसल कटाई के दौरान किसान और मजदूरों के बीच सोशल डिस्टेंस देखने को मिल रहा है. ये नजारा कर्री गांव के एक खेत का है. जहां इस तरह की तस्वीरें देखने को मिली हैं. लोग खेतों में आते हैं, तो दूरी बनाकर फसलों की कटाई करते हैं, खेत से फसल उठाकर खलिहान में ले जाते हैं, तो भी दूरी बनी रहती है.
फसलों की कटाई के दौरान भी किया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन इतना ही नहीं, जब हमने इन लोगों से जाना कि खेतों से जाने के बाद क्या करते हैं, तो उन्होंने बताया कि, खेतों से जाते ही सबसे पहले वो अपने कपड़े बदलते है, साबुन से हाथ-पैर धोते हैं, नहाते हैं और उसके बाद ही आगे कुछ भी काम करते हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए जितनी सावधानी हो सकती है, सभी बरत रहे हैं.