छतरपुर। सांप की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. मतगंवा इलाके में वन विभाग ने को सूचना मिली थी कि तस्कर दो मुंहा सांप को बेचने की फिराक में हैं. जैसे ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची दो तस्कर मौके से फरार हो गए. तस्करों के पास जो सांप था वो उसे छोड़ कर भागे थे, वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा.
छतरपुर: दो मुंहे सांप को छोड़कर भागे तस्कर - forest department news
छतरपुर जिले के मतगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो तस्कर वन विभाग की टीम के आने कि सूचना मिलने पर दो मुहे सांप को छोड़ कर फरार हो गए. जिसके बाद वन अमले ने सांप को पकड़ा. दो मुहे सांप की लंबाई 6 फुट और वजन लगभग 10 किलो बताया जा रहा है.
दो मुहे साँप को छोड़ कर भागे तस्कर
दो मुंहे सांप की कीमत करोड़ों में
तस्करों से जिस दो मुंहे सांप को पकड़ा गया है, उसकी लंबाई 6 फीट और वजन 10 किलो बताया जा रहा है. इस दो मुंहे सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए में है. यही वजह की बुंदेलखंड के आसपास के क्षेत्रों से लगातार दो मुहे सांपो की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं.
Last Updated : Nov 2, 2019, 3:33 PM IST