छतरपुर। छतरपुर जिले में लगातार बढ़ती कोरोना पॉजिटिवों की संख्या को लेकर चिंताजनक आंकड़े सामने आने लगे हैं. जिले के नौगांव में शनिवार को 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिनमें एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
जिले के नौगांव नगर के वार्ड क्रमांक 16 और 7 में एक साथ 6 लोग पॉजिटिव निकले हैं. वार्ड क्रमांक 16 में एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सभी पूर्व मरीजों के संपर्क में आए थे. वार्ड क्रमांक 7 में भी दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में इलाके को सील किया और सैनिटाइजिंग का कार्य शुरू कर दिया है.