मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: 19 साल पहले मर चुके शख्स के खिलाफ FIR, मृतक के परिजन हैरान - FIR on youth who died 19 years ago

छतरपुर जिले में इस समय सीलोन चौकी पुलिस की कारस्तानी सुर्खियों में है. पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर ऐसे शख्स पर एफआईआर दर्ज कर दी, जो 19 साल पहले ही मर चुका है. इस एफआईआर के बाद मृतक के परिजन और लोग हैरान हैं. पढ़िए पूरी खबर...

FIR in the name of person who died 19 years ago
19 साल पहले मर चुके व्यक्ति के नाम FIR

By

Published : Sep 4, 2020, 6:20 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 5:36 AM IST

छतरपुर। बमीठा थाना क्षेत्र की सीलोन चौकी पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कर दी जो 19 साल पहले मर चुका है. मृतक के परिजन इस एफआईआर की जानकारी लगने के बाद हैरान हैं. पुलिस अधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज कराने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कही है.

19 साल पहले मर चुके शख्स के खिलाफ FIR

जीवन नाम के व्यक्ति ने आपसी विवाद के चलते हरिदास के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी, जबकि हरिदास की 19 साल पहले ही मौत हो चुकी है. हरिदास के परिजनों ने बताया कि उनके नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र भी है.

इस मामले में पुलिस ने भी अपनी सफाई प्रस्तुत करते हुए कहा कि फरियादी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि ये व्यक्ति बहुत पहले मर चुका है और इसके मृत्यु प्रमाण पत्र भी हैं. परिजनों ने इस घटना पर आश्चर्य व्यक्त किया है.

मामले में एसपी सचिन शर्मा ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. हालांकि उन्होंने जांच का भरोसा दिया है. ये मामला अब पूरे शहर की सुर्खियां बना हुआ है. वहीं परिवार के लोग भी हैरान हैं, जबकि कुछ लोग पुलिस की इस कारस्तानी पर हंस भी रहे हैं.

Last Updated : Sep 5, 2020, 5:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details