मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने किया हस्ताक्षर महाअभियान और तिरंगा यात्रा का आयोजन, पूर्व मंत्री हुईं शामिल - छतरपुर में हस्ताक्षर महा अभियान

सीएए के समर्थन में बीजेपी की पूर्व मंत्री ललिता यादव ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मिलकर हस्ताक्षर महाअभियान और तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान ललिता यादव ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

signature Maha campaign and tiranga yatra
हस्ताक्षर महा अभियान और तिरंगा यात्रा का आयोजन

By

Published : Jan 10, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 8:47 PM IST

छतरपुर। बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के घुवारा गांव में करीब 3 बजे नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मंडल अध्यक्ष पहलवान सिंह और बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष लखन फौजदार के नेतृत्व में पूर्व मंत्री ललिता यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मिलकर हस्ताक्षर महा अभियान और तिरंगा यात्रा निकाली.

हस्ताक्षर महा अभियान और तिरंगा यात्रा का आयोजन


पूर्व मंत्री ललिता यादव ने कहा कि इस कानून का कांग्रेस विरोध कर रही है. कांग्रेस भ्रम की स्थिति बना रही है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी इस कानून से जुड़े बिंदुओं को जनता तक पहुंचाएगी.
उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों पर जुल्म किए जाते हैं. उनकी बेटियों को अगवा किया जाता है. शासन की कोई सुविधाएं नहीं मिल रही है. इसलिए वह लोग देश में शरणार्थी बन कर रह रहे हैं. इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता सूरत सिंह, प्रेमनारायण मिश्रा, स्वरूप सिंह, सुरेंद्र राय, टीकाराम लोधी, ताजमुहमद, चन्द्रभान यादव सहित कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 10, 2020, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details