छतरपुर। जिले की थाना कोतवाली क्षेत्र में फायरिंग की एक घटना सामने आई है. जहां एक युवक को गोली मारी गई है. जिसके चलते उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. की गई है. शुरुआती जांच में मामला अवैध संबंधों का बताया जा रहा है.
अवैध संबंधों के चलते युवक को मारी गई गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - छतरपुर न्यूज
छतरपुर जिले के बराज खेरा गांव में एक युवक को गोली मार दी गई. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में मामला अवैध संबंधों का बताया जा रहा है.
मामला जिले के बराज खेरा गांव का है. जहां गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने युवक को गोली मार दी और फरार हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. वहीं घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. युवक के पिता ने बताया कि वो अपने बेटे के साथ मंदिर जा रहे थे. तभी गांव में ही रहने वाले जगदीश पटेल ने उनके बेटे को गोली मार दी. जिससे अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. पुलिस का कहना है कि जिस युवक पर गोली चली है, उसी युवक पर 2 दिन पहले ही आरोपी ने अपनी बहू के साथ अवैध संबंधों की शिकायत की थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जिसके आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.