छतरपुर। थाना कोतवाली के अंतर्गत आज सुबह मामूली विवाद पर गोली मारने का एक मामला सामने आया है और इस घटना में एक युवक घायल हुआ है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि जिले की छोटी कुंजरेहटी में रशीद नाम का शख्स, सुबह अपने घर से निकला और जैसे ही वो अपनी टैक्सी में बैठा, उसे मोहल्ले में ही रहने वाले एक युवक सलमान उर्फ शेरू ने गोली मार दी, जिसके बाद घायल हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
छतरपुर जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत छोटी कुंजरहटी मोहल्ले में एक मामूली विवाद पर गोली मारने का मामला सामने आया है. जहां एक युवक घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
रसीद पेशे से टैक्सी ड्राइवर है और टैक्सी चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. रसीद की मानें तो जिस सुबह ये घटना हुई उसकी बीती रात आरोपी, उसकी टैक्सी में बैठकर शराब पी रहे थे, जिसे लेकर उसने मना किया तो दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपी उसे धमकी देते हुए वहां से चले गए, लेकिन सुबह जैसे ही रशीद टैक्सी चलाने के लिए टैक्सी में बैठा तो आरोपी ने इस घटना को अंजाम दे दिया.
इस मामले में एडिशनल एसपी समीर सौरभ का कहना है की आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.