छतरपुर। भगवा थाना अंतर्गत भोजपुरा पंचायत के ग्राम पठिया में दो पक्षों के बीच विवाद में चमकर लाठी डंडे चले, विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने गोली चला दी, जिसमें एक अधेड़ की मौत हो गई.
छतरपुर: जमीनी विवाद को लेकर चली गोली, अधेड़ की मौत - Chhatarpur News
छतरपुर जिले के भगवा थाना अंतर्गत भोजपुरा पंचायत के पठिया में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ जिसमें गोली भी चल गईं, फायरिंग में अधेड़ की मौत हो गई है.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि ना ही तहसीलदार ने बयान लिए और मारपीट के बाद मृतक के बयान का वीडियो भी नहीं बनाया गया. जबकि वह गंभीर स्थिति में था. परिजनों ने बताया कि यह भाजपा समर्थक गांव के नेता हैं, जिन्होंने रखुआ अहिरवार को गोली मारी. मृतक के बेटे आकाश अहिरवार ने बताया कि गांव के इमरत लोधी, सोबरन लोधी, धनीराम लोधी, मदन लोधी, जयभान लोधी, दयालु लोधी ने पहले लाठी-डंडों से मारपीट की, फिर गोली मार दी.
भगवा थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि यह जमीनी विवाद का मामला है, जिसको लेकर अधेड़ को मौत के घाट उतारा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. भगवा थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने टीम बना ली है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.