छतरपुर। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के प्रसिद्ध शिवसागर सरोवर में कजलिया महोत्सव के दिन निशानेबाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने निशानेबाजी प्रतियोगिता को आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करवाने की बात कही.
खजुराहो में निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन, मंत्री जयवर्धन सिंह ने किया खास ऐलान - mp news
खजुराहो में कजलिया महोत्सव के दिन निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्री जयवर्धन सिंह ने निशानेबाजी की प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कराने की बात कही.
खजुराहो में निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन
सालों से चली आ रहे कजलिया महोत्सव का आयोजन खजुराहो के शिव सागर तालाब में हर साल होता है. इसमें खजुराहो सहित कई जिलों के निशानेबाज हिस्सा लेते हैं. इस बार आयोजित हुए कार्यक्रम में मंत्री जयवर्धन सिंह ने खजुराहो में पर्यटन के विकास की बात कही. उन्होंने कहा कि खजुराहो में निशानेबाजी प्रतियोगिताओं के लिए एक सेंटर का निर्माण कराया जाएगा. कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर परिषद खजुराहो कविता सिंह भी शामिल रहीं.