छतरपुर। एमपी में जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें बड़ा मलहरा सीट भी शामिल है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार प्रद्युमन सिंह लोधी के समर्थन में सभा करने बक्सवाहा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस के वचन पर सवाल उठाते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि 'कमलनाथ सरकार ने झूठे वादे किए और अब एक बार फिर झूठा वचन पत्र लेकर आए हैं. जिन कल्याणकारी योजनाओं को वह चला रहे थे, कमलनाथ सरकार ने या तो वर्तमान योजनाएं बंद करा दी थीं या झूठ बोलकर जो वादे किए थे, उन्हें एक भी बार पूरा नहीं किया है. कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है, उपचुनाव के लिए जो वचन पत्र जारी किया गया है, वो वचन पत्र नहीं कांग्रेस का कपट पत्र है.'
पढ़े:CM शिवराज का कमलनाथ पर तंज, कहा- मैं जनता को प्रणाम करता हूं तो उन्हें होती है जलन
सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि, 'भांजियों और भांजों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. उनका मामा अभी जिंदा है.' भांजियों की पढ़ाई को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. बेटी चाहे सामान्य वर्ग से हो पिछड़ा वर्ग से या एससी एसटी से. मेरी तमाम बेटियां उच्च शिक्षा के लिए चाहे मेडिकल कॉलेज में पड़े या इंजीनियरिंग कॉलेज में, उन्हें किसी की तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उनका मामा अभी जिंदा है. यह मामा उन तमाम बच्चियों की पढ़ाई की चिंता कर रहा है.'
पढ़े:कमलनाथ झोला लेकर आए थे, इतनी संपत्ति कहां से आई- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा