छतरपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौनिया महोत्सव के दौरान शनिवार को छतरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बुंदेलखंड के प्रसिद्ध लोक नृत्य दिवारी में कलाकारों के साथ जमकर ठुमके लगाए. सीएम शिवराज छतरपुर के बिजावर विधानसभा में विधायक राजेश बबलू शुक्ला के मोनिया महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जहां उन्होंने 18 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी और मंच से ही कई महत्वपूर्ण बातें कहीं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि वर्तमान मध्यप्रदेश पूरी तरह से बदल रहा है. मध्य प्रदेश अब एक विकासशील राज्य हो गया है. (cm shivraj singh chauhan diwari dance)
छेड़छाड़ करने वालों को होगी फांसी:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि, प्रदेश में रहने वाली बेटियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई जाएगी. सीएम ने अपने भाषण के दौरान प्रदेश में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए हिंदी में भाषा को बेहद उपयोगी बताया. उन्होंने कहा कि, अब गरीब से गरीब परिवार के बच्चे डॉक्टर एवं इंजिनियर बन सकेंगे.(shivraj dance video)