छतरपुर।खजुराहो में मतंगेश्वर महादेव का प्रसिद्ध मंदिर है. मान्यता है कि हर साल शरद पूर्णिमा के दिन शिवलिंग की ऊंचाई बढ़ जाती है. हर साल शरद पूर्णिमा के दिन बकायदा शिवलिंग की माप भी ली जाती है. यहां साल में इस दिन भगवान शिव का अनोखा श्रृंगार भी किया जाता है.
शरद पूर्णिमा के दिन बढ़ जाती है ये शिवलिंग, मतंगेश्वर महादेव पर लोगों की अगाध आस्था - chhatarpur news
खजुराहो में भगवान मतंगेश्वर महादेव का शरद पूर्णिमा को अनोखा श्रृंगार किया गया, जिसके बाद व्रती महिलाओं और देश-विदेश से आए सैलानियों ने लड्डू का भोग लगाकर भगवान मतंगेश्वर महादेव के अद्भुत श्रृंगार का दर्शन किया.
मतंगेश्वर महादेव खजुराहो
मतंगेश्वर धाम खजुराहो में हर वर्ष की तरह इस साल भी भगवान मतंगेश्वर का शरद पूर्णिमा के दिन अद्भुत श्रृंगार किया गया. महिलाओं ने व्रत रखकर भगवान मतंगेश्वर को लड्डू का भोग लगाया. इस मौके पर महादेव के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से सैलानी आए. बता दें कि भगवान मतंगेश्वर महादेव का साल में एक बार अनोखा श्रृंगार किया जाता है, जो शरद पूर्णिमा या फिर शिवरात्रि का दिन होता है. इस साल ये श्रृंगार शरद पूर्णिमा के अवसर पर किया गया है.