मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ समापन, विधायक सहित कई अधिकारी हुए शामिल

छतरपुर में 2 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समापन हो गया है. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक समेत अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

आम जनता की समस्याओं का निराकरण

By

Published : Oct 22, 2019, 6:11 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 7:19 PM IST

छतरपुर। गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समापन हो गया है. 2 अक्टूबर से लगातार चल रहे इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों में शासन की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई गई.

शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ समापन


कार्यक्रम नौगांव नगरपालिका की तरफ से नगर के समस्त वार्डों में आयोजन किया जा रहा था, जो 22 अक्टूबर को समाप्त हो गया. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित, एसडीएम बीबी गंगेले, नौगांव तहसीलदार भानु प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अभिलाषा शिवहरे, अध्यक्ष अभिलाषा शिवहरे, थाना प्रभारी राकेश साहू, नगर पंचायत सीएमओ बसंत चतुर्वेदी सहित समस्त विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.


सीएमओ बसंत चतुर्वेदी का कहना है कि सरकार की मंशा अनुसार लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया. अभी तक कुल 201 शिकायतें वार्डो से आई थीं, जिसमें से 124 शिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया और 20 समस्याएं अन्य विभागों से संबंधित थीं.

Last Updated : Oct 22, 2019, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details