छतरपुर।खजुराहो में महाशिवरात्रि मेला 2021 का आगाज हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा और बीजेपी के जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर के शानदार भजनों से हुआ. कार्यक्रम में नगर परिषद खजुराहो के सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया.
धार्मिक भजनों से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
खजुराहो में पहली बार मतंगेश्वर महाशिवरात्रि मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आगाज की शुरुआत मशहूर गायिका शहनाज अख्तर के धार्मिक भजनों से की गई. भजन गायिका ने जय का शाब्दिक अर्थ बताते हुए कहा कि 'ज' का अर्थ होता है जन्म और 'य' का अर्थ होता हैं यम. जन्म से लेकर मृत्यु तक के हमारे सफर को सुखद, समृद्ध, शक्तिशाली, बलशाली, आर्थशाली और सुखमय जीवन जीने के लिए हम जय जयकार करते हैं.
एमपी: किसान का सुसाइड नोटः 'मेरा अंग-अंग बेच कर बिजली विभाग का कर्ज चुका दिया जाए'
जय जयकार करने से हमारे चारों ओर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं. जो नकारात्मक ऊर्जा हमारे चारों ओर होती है सब दूर भाग जाती हैं. हमारे कल्याण के साथ साथ समाज का कल्याण होने लगता है.