छतरपुर। एक शादी समारोह में बारातियों पर गोली चलने का मामला सामने आया है. घटना गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां गोली चलने से सात बाराती घायल हो गए. जिसमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
छतरपुर: डीजे की धुन पर नाच रहे थे बाराती, इतने में चलने लगीं गोलियां, 7 घायल - chhatarpur
छतरपुर के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान में किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली चला दी. घटना में सात बाराती घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है
छत्तरपुर के गढ़ीमलहरा थाना के कारोला गांव एक बारात आई थी. शादी के दौरान बाराती डीजे पर डांस कर ही रहे थे कि अचनाक किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली चला दी. गोली चलने से साथ लोग घायल हो गए. जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गोली लगने के बाद सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से गंभीर रुप से घायलों दो लोगों को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है.
डॉ.आरपी पांडे ने बताया कि सुबह 4:00 बजे कुछ गन शॉट से घायल लोग नौगांव से छतरपुर आए थे. जिन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर है.