मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सात महीने की गर्भवती महिला ने खुद को किया आग के हवाले, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - छतरपुर न्यूज

गढ़ीमलहरा में एक महिला ने घर में आग लगाकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद महिला के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Pregnant woman dies, family feared murder
गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

By

Published : Apr 24, 2020, 11:15 PM IST

छतरपुर। जिले के गढ़ीमलहरा थाना अंतर्गत ग्राम बारी में बीते दिन एक महिला ने अपने ही घर में आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. महिला 7 महीने की गर्भवती थी मृतिका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

जानकारी के अनुसार ग्राम बारी के निवासी नंदलाल पाल की पत्नी सिया पाल उम्र 25 वर्ष ने खेत से लौटकर घर में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला का पति जब खेत से घर लौटा तो मोहल्ले वालों ने बताया कि उसकी पत्नी ने आग लगा ली है, पति के अनुसार उसकी पत्नी और वह खेत पर पिपरमेंट लगा रहे थे शाम 5:00 बजे अचानक उसकी पत्नी खेत से घर जाने लगी. लेकिन जब पति घर पहुंचा तो पत्नी जली हुई अवस्था में मिली.

महिला के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की शादी 7 साल पहले हुई थी, मृतिका की पांच साल की एक बेटी भी है पूरा परिवार हसी खुशी से रहता था. लेकिन बीते 15 दिनों से पति पत्नी में आपसी मतभेद चल रहे थे, जिसके चलते परिजनों से भी महिला की बात नहीं हुई थी. तभी आज सुबह अचानक मामले की सूचना मिली महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस को मामले की सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर महिला के परिजनों को सौंप दिया.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पूरा मामला संदिग्ध है जिसकी जांच की जा रही है. वहीं मायके पक्ष के लगाए गए आरोपों की भी जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details