मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कौओं के मृत पाए जाने से सनसनी, जांच के लिए भोपाल भेजा गया सैंपल - Sensation of crows found dead in Chhatarpur

छतरपुर के हरपालपुर में कौओं के मृत पाए जाने से सनसनी फैल गई. आनन-फानन में पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और मृत कौओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा गया.

bird flu
बर्ड फ्लू

By

Published : Jan 11, 2021, 12:22 PM IST

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते लोगों में दहशत फैलने लगी है. जिले के हरपालपुर नगर में सोमवार को कौओं के मृत पाए जाने से सनसनी फैल गई. आनन-फानन में पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और मृत कौओं के सैंपल लेने के बाद उसे जमीन में दफना दिया गया.

बर्ड फ्लू की दहशत
जांच के लिए भोपाल भेजा गया सैंपल
हरपालपुर पशु चिकित्सक एमएस आर्य ने बताया कि कुछ मृत पक्षियों की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर देखा तो रेलवे स्टेशन के पास कुछ कौए मरे पड़े हुए थे. मामले की जानकारी तुरंत छतरपुर जिले के अधिकारियों को दी गई. उसके बाद मृत पक्षियों का सैंपल ले लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है. वहां से सैंपल भोपाल भेज दिया जाएगा. भोपाल में जांच होगी और उसके बाद ही इस बात का पता लग सकेगा कि आखिर इन पक्षियों के मौत की वजह हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details