मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

...जब बड़ों को शराब पीता देख बच्चों ने भी कुरकुरे के साथ लगा लिए 2-2 पैग, फिर क्या हुआ पढ़िए... - Children drink alcohol in Chhatarpur

छतरपुर में कुछ बच्चों द्वारा शराब पीने का मामला सामने आया है. शराब पीने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई. जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बच्चे अकसर खेत में लोगों को शराब पीते हुए देखते थे इसलिए उन्हें भी नशा करने का शौक चढ़ गया. (Children drink alcohol in Chhatarpur)

Children drink alcohol in Chhatarpur
छतरपुर में बच्चों ने पी शराब

By

Published : Mar 28, 2022, 10:03 AM IST

Updated : Mar 28, 2022, 3:19 PM IST

छतरपुर। अकसर कहा जाता है कि बच्चे बड़ों को कॉपी करते हैं, इसलिए उनके सामने कुछ भी गलत करने से बचना चाहिए. ताजा मामला छतरपुर से सामने आया है. जहां बच्चों ने बड़ों को शराब पीते देखा तो उन्हें भी शराब पीने का शौक चढ़ गया. उन्होंने कुरकुरे के साथ शराब का पैग लगा लिया. इसके बाद बच्चों की हालत खराब हो गई. परिजन बच्चों को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा है.

शराब पीने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ी

12 साल का है मासूम: मामला छतरपुर के के एक गांव का है. 12 साल का एक बच्चा अपने हमउम्र साथी के साथ खेत में रखी शराब की बॉटल से शराब पी लिया. कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और वह गश खाकर गिर गया, उनमें से एक बच्चे ने कम शराब पी थी उसने घर जाकर परिजनों को सारी बात बताई. जिसके बाद परिजन उसे गंभीर हालात में पहले स्थानीय अस्पताल ले गए. फिर हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

आग से जलकर खाक हुआ गेहूं, छह लाख से ज्यादा का नुकसान, देखें VIDEO

लोगों को पीता देख चढ़ा शराब का शौक: बताया जा रहा है कि बच्चे अक्सर लोगों को खेत में बैठकर शराब पार्टी करते हुए देखते थे. उन्हें उनकी मस्ती करना अच्छा लगता था. जिसके बाद उन्होंने भी शराब पीने का मन बनाया और 5-5 रुपये वाला कुरकुरे का पैकेट लेकर खेत में पहुंचे और वहां रखी शराब की बॉटल से 2-2 पैग लगा लिये. हालांकि अब बच्चे की हालात में सुधार हो रहा है और अब उसने कभी शराब न पीने की कसम खाई है.

(Children drink alcohol in Chhatarpur)

Last Updated : Mar 28, 2022, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details