छतरपुर। पांढुर्णा के किसानों ने 2 इंच की बारिश में ही खरीफ की फसलों की बुवाई की थी लेकिन क्षेत्र में लगातार बारिश होने से बीजों का अंकुरण हुआ है. 7 जून को मृग नक्षत्र लगते ही पांढुर्णा क्षेत्र में महज 2 इंच की बारिश में क्षेत्र के किसानों ने खरीफ फसल की बुवाई शुरू कर दी थी. कुछ किसानों को उम्मीद ही नहीं थी कि इस साल कम बारिश में की गई बुवाई फसल का अंकुरण होगा, लेकिन क्षेत्र में लगातार बारिश होने से इन फसलों का जीवन दान मिल गया है.
अब कम बारिश में बुवाई की गई फसलों का अंकुरण होकर यह फसलें खेतों में लहरा रही हैं, जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है. वहीं लगातार बारिश से आज भी ऐसे 40% किसान हैं जिनकी बुवाई नहीं हुई है जो बारिश थमने का इंतजार कर रहे हैं.
मक्का को मात दे रही सोयाबीन, कपास देगा किसानों का साथ