मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किसानों को किया गया बीज वितरण - छतरपुर न्यूज

छतरपुर में बिजावर के ग्राम पाली में पोषण समृद्ध ग्राम ‌कार्यक्रम अंतर्गत किसानों को खरीफ के लिए बीज वितरण किया गया है. इस दौरान कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया.

Seed distribution to farmers in nutrition rich village program
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किसानों को किया गया बीज वितरण

By

Published : Jun 30, 2020, 5:34 PM IST

छतरपुर।छतरपुर के बिजावर विकासखंड के ग्राम पाली में सोमवार को किसानों को खरीफ के लिए बीज वितरण किया गया. किसानों को बीज वितरण दर्शना महिला कल्याण समिति बीएमजेड और डब्ल्यूएचएच के संचालित पोषण समृद्ध ग्राम कार्यक्रम के तहत किया गया. पाली में बीज वितरण कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाया गया.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किसानों को किया गया बीज वितरण

गौरतलब है कि पोषण समृद्ध ग्राम ‌कार्यक्रम अंतर्गत किसानों को जैविक और परंपरागत कृषि के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. जिसमें इस साल 300 किसानों को केंद्रों में कुटकी, मक्का ,ज्वार सहित उड़द और तिल के बीज वितरित किए जा रहे हैं. साल में 1500 परिवारों के लिए 15 प्रकार के सब्जियों के बीज पोषण बाड़ी लगाने के लिए वितरण करने का प्रावधान है.

कार्यक्रम में बिजावर कृषि विभाग से एसडीओपी डीपी चौबे, कार्यक्रम समन्वयक निरंजन यादव, अजय गुप्ता, कृषि विशेषज्ञ रागिनी त्रिबेदी, रचना अग्निहोत्री, संतोष सिंह परमार, अरबिंदो खरे, राजेश पाण्डेय के अलावा संस्था से जीतू चौहान, विजय प्रताप सिंह बुंदेला, धीरेन्द्र दुबे, सुधीर निगम और पप्पू यादव मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details