मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर : कोरोना टीका अभियान के तहत एसडीओपी सहित थाना प्रभारी को लगी वैक्सीन - कोरोना टीका अभियान

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत मध्यप्रदेश में की गई. अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों को कोरोना का टीका लगाया गया . लगभग 10 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.

sdop gets vaccine
एसडीओपी को लगी कोरोना वैक्सीन

By

Published : Feb 9, 2021, 11:36 AM IST

छतरपुर। कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में जिले के एसडीओपी सहित थाना प्रभारी को वैक्सीनेट किया गया. कुल 10 लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया पहले दिया हुआ और ये अभी आगे जारी रहेगा.

कोरोना वैक्सीन का प्रदेश में दूसरा चरण

जिले के नौगांव में सोमवार को दूसरे चरण के अभियान के तहत पुलिस विभाग के अधिकारियों को कोरोना का टीका लगाया गया. जिसमें पुलिस विभाग के एसडीओपी कमल कुमार जैन, थाना प्रभारी संजय बेदिया ने अपने स्टाफ सहित स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इस अभियान में हिस्सा लिया और कोरोना की वैक्सीन लगवाई. वैक्सीन लगवाने के बाद अधिकारियों ने कहा हम टीके लगवा कर लोगों को प्रेरित करना चाहते हैं. ताकि भ्रम की स्थिति पैदा न हो सके. उन्होंने लोगोंं से अपील की है कि आम आदमी आगे आकर देशव्यापी अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें.

सोमवार को 10 लोगों ने लगवाए कोरोना के टीके

कोरोना के दूसरे चरण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कम संख्या में लोग टीका लगवाने आ रहे हैं. जबकि अभी नगरपालिका के सफाईकर्मी भी कतार में हैं और उनको भी टीका लगना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details