छतरपुर। कोरोना काल मे जहां एक ओर अफसर कोरोना योद्धा बन कर जन सेवा कर रहे हैं तो कुछ अफसर अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं. छतरपुर जिले के राजनगर तहसील के एसडीएम पर स्थानीय लोगों और किसानों ने मनमानी करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि एसडीएम मर्जी हुई तो कार्यालय में आते है. जबकि अपने खास लोगों का ही काम करते हैं.
छतरपुर: किसानों और आम जनता ने SDM पर लगाया मनमानी का आरोप - chhatarpur news
कोरोना काल मे जहां एक तरफ कई अफसर कोरोना योद्धा बन कर जन सेवा कर रहे हैं, लेकिन छतरपुर जिले में कुछ अफसरों पर पक्षपात के आरोपी भी लग रहे हैं.
राजनगर तहसील के नए एसडीएम पीयूष भट्ट मनमानी कर रहे हैं. गरीब किसान हो या आम जनता अपना जरूरी काम-काज छोड़कर दूर दराज से पैसे खर्च करके के कार्यालय आते हैं. लेकिन उनका काम नहीं हो रहा है. लोगों का आरोप है कि एसडीएम अपने खास आदमियों का ही काम कर रहे हैं. जबकि आम लोग परेशान हो रहे हैं. मामले में जब एसडीएम से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं लगा. मामला चाहे जो भी हो पर इतना तो तय है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार के प्रदेशध्यक्ष की लोकसभा का यह हाल है तो अन्य जिलों का क्या हाल होगा. जिसमें गरीब किसान आमजन परेशान हैं. यह तो महज बानगी है इस तरह के हालात हर विभाग और सिस्टम में समाहित हैं.