छतरपुर।मध्यप्रदेश में कोरोना कहर के बीच सोमवार को रक्षाबंधन के दौरान जब लोग अपने त्यौहार मनाने में व्यस्त थे, तब प्रशासनिक अमला कोरोना मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नौगांव में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां एसडीएम विनय द्विवेदी ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं जायजा लिया है. साथ ही कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए हैं.
एसडीएम ने प्रशासनिक अमले के साथ नौगांव कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण - Nauganv covid Care centre
छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन पर एसडीएम विनय द्विवेदी ने अपने प्रशासनिक अमले के साथ नौगांव में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं जायजा लिया है.
SDM inspects Nowgaon Kovid Care Center with administrative staff
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन पर एसडीएम विनय द्विवेदी ने अपने प्रशासनिक अमले के साथ कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया है. जहां कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं जायजा लिया गया. साथ ही साफ ,सफाई ,भोजन की गुणवत्ता, भोजन की मात्रा और चिकित्सीय सुविधा के बारे में जानकारी ली गई. इस मौके पर एसडीएम के साथ सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर कोविड केयर सेंटर का अंदर से निरीक्षण किया.