छतरपुर।जिले केबमीठा में बीती रात 9 बजे चावल से भरा एक ट्रक पन्ना की ओर जा रहा था. तभी कलेक्टर के निर्देश पर राजनगर एसडीएम डीपी द्विवेदी ने ट्रक को रोककर उसकी जांच की. जांच में 250 बोरी पीडीएस का चावल भरा मिला. चालक के पास चावल से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले. एसडीएम जिला आपूर्ति अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं.
एसडीएम ने पकड़ा पीडीएस का ढाई सौ बोरी चावल
कलेक्टर के निर्देश के बाद एसडीएम ने बमीठा में चावल से भरा पकड़ा. ट्रक में 252 बोरी पीडीएस का चावल भरा हुआ था. एसडीएम ने चावल को जांच के लिए खाद्य अधिकारी को सौंप दिया.
किराने की दुकान पर तहसीलदार और खाद्य विभाग टीम ने मारा छापा, पीडीएस का चावल जब्त
- 252 बोरी पीडीएस का चावल किया जब्त
एसडीएम द्विवेदी ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 0986 पन्ना की ओर जा रहा था. रोककर जांच की गई तो उसमें 252 बोरी पीडीएस का चावल भरा पाया गया. यह चावल शासकीय वेयरहाउस से उठाया गया था और पन्ना की ओर ले जाया जा रहा था. चालक के पास चावल से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं थे. इसलिए उसे कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला खाद्य अधिकारी को सौंपा गया है. एसडीएम ने कहा कि यदि जांच में कोई गड़बड़ी पाई जाती है और जब्त ट्रक के दस्तावेज जब्त होने के समय के बाद बनाए जाते हैं तो कार्रवाई होगी. सूत्र बताते हैं कि ट्रक को बचाने के लिए दस्तावेजों में हेराफेरी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि एसडीएम ने सख्त लहजे में कहा है कि जांच में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी.