छतरपुर।ऑफिस में घुसकर हमले के मामले में छतरपुर SDM अनिल सपकले का कहना है कि, एंटी भू-माफिया अभियान के तहत की गई कार्रवाई का बदला लेने के लिए आरोपी ने उनके ऊपर हमला किया.
उनका कहना है कि, कुछ दिनों से लगातार एंटी लैंड माफिया अभियान के तहत जिले के बड़े भू-माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज फिर एक बड़ी कार्रवाई करनी थी. जिसे लेकर वे पहले ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे चुके थे. जैसे ही वे ऑफिस पहुंचे, तभी पांच से सात लोगों ने उन पर हमला बोल दिया. गनीमत तो ये रही कि, किसी तरह SDM अपनी जान बचा पाए.
SDM ने जानकारी देते हुए बताया कि, कुछ दिनों पहले ही उन्होंने छतरपुर जिले के 14 लोगों पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किए थे. जिसे लेकर लगातार भू-माफिया उन्हें देख लेना की धमकी भी दे रहे थे. लेकिन SDM को इस बात का अंदाजा नहीं था कि भू-माफिया उन पर हमला भी कर सकते हैं.
जानें मामला- SDM कार्यालय में चली गोली, बाल-बाल बचे SDM अनिल सपकले