मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यात्री प्रतीक्षालय से टकराई अनियंत्रित स्कार्पियो, दो महिलाओं की हालत गंभीर - बड़ामलहरा

छतरपुर के बड़ामलहरा में एक अनियंत्रित कार प्रतिक्षालय में जाकर टकरा गई. जिसमे दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई.

Scorpio after accident
हादसे के बाद स्कोर्पियो

By

Published : Oct 14, 2020, 2:49 PM IST

छतरपुर। जिले के बड़ामलहरा में अनियंत्रित स्कार्पियो, यात्री प्रतीक्षालय से टकरा गई. जिससे वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से दो घायल महिलाओं को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक बड़ामलहरा थानांतर्गत ग्राम लखनवां तिराहे के पास भोपाल से बड़ामलहरा आ रही स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय से टकरा गई. स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार सभी पांचों यात्री घायल हो गए.

डॉ. अरुण शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि 50 वर्षीय रजिया खान, 50 वर्षीय रुकसाना निवासी भोपाल गम्भीर रूप से घायल हो गयीं. जिन्हें घटना स्थल से 108 एम्बुलेंस के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ामलहरा लाया गया. दोनोंं की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

उसके साथ ही अदनान खान, अयूब खान और रुकैया खान को मामूली चोटें होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details