मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी को सिंधिया की एक और सौगातः पर्यटन नगरी खजुराहो से दिल्ली के लिए हवाई सेवा की शुरुआत, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर - केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश को एक और बड़ी सौगात दी है. पर्यटन नगरी खजुराहो से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है. खजुराहो से दिल्ली तक जाने के लिए लोगों को अब आसानी होगी. इस कार्यक्रम में स्थानीय सांसद वीडी शर्मा भी वर्चुअली जुड़े.

Scindia Inaugurated air service from Khajuraho to Delhi
एमपी को सिंधिया की एक और सौगात

By

Published : Feb 18, 2022, 10:50 PM IST

छतरपुर।एमपी के लिए एक अच्छी खबर है. पर्यटन नगरी खजुराहो से दिल्ली के लिए शुक्रवार को स्पाइस जेट की हवाई सेवा शुरू हुई. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा भी वर्चुअली जुड़े. हवाई सेवाएं सप्ताह में रविवार एवं शुक्रवार को 2 दिन संचालित होगी. खजुराहो से दिल्ली तक जाने के लिए लोगों को अब आसानी होगी. शुक्रवार को फ्लाइट में 77 यात्री दिल्ली से खजुराहो आए. जबकि 20 यात्री खजुराहो से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस सेवा के शुरू होने से पर्यटक नगरी खजुराहो में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

खजुराहो महोत्सव का आनंद ले पाएंगे ज्यादा पयर्टक- सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश को एक और बड़ी सौगात दी है. अब पर्यटन नगरी खजुराहो से देश की राजधानी दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू हुई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि स्पाइसजेट ने दिल्ली से खजुराहो के लिए विशेष सीधी उड़ान की शुरुआत की है. सिंधिया ने कहा कि ''20 फरवरी से शुरू होने वाले खजुराहो महोत्सव का आनंद ज्यादा से ज्यादा पर्यटक उठा पाएं और आने वाले समय में क्षेत्र की आर्थिक क्षमताओं के विस्तारीकरण को देखते हुए, ये सेवा इस क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण और निर्णायक साबित होगी.


वर्ल्ड हेरिटेज है खजुराहो- ओमप्रकाश सखलेचा
शुक्रवार को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की पहल से शुरू हुई हवाई कनेक्टिविटी से विभिन्न देशों के राजदूत भी खजुराहो पहुंचे. इस दौरान प्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग तथा छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी स्पाइस जेट की विमान सेवा से दिल्ली से खजुराहो पहुंचे. उन्होंने कहा कि खजुराहो भारत का ही नहीं दुनिया का हैरिटेज केंद्र है. पर्यटन के क्षेत्र में यह एक अच्छा डेस्टिनेशन है. प्रभारी मंत्री ने आशा जताई कि दूसरी अन्य एयरलाइंस की कनेक्टिविटी की सुविधा भी खजुराहो को जल्द मिलेगी.

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर- वीडी शर्मा
खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने वर्चुवली संबोधन में पीएम मोदी और नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का हवाई सेवा की सुविधा देने तथा पायलट ट्रेनिंग सेंटर की सौगात देने के लिए आभार प्रकट किया. उन्होंने आशा जताई कि पर्यटन नगरी खजुराहो में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी. इससे खजुराहो की संस्कृति आवोहवा और पर्यटन की गाथा का गौरवशाली संदेश दुनिया तक पहुंचेगा. वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'इस विमान सेवा से देश-विदेश के पर्यटकों के लिए खजुराहो की यात्रा अब और सुलभ होगी. परिणामस्वरूप क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा एवं रोज़गार के नये अवसर भी बढ़ेंगे.

(Scindia Inaugurated air service from Khajuraho to Delhi ) (Union Minister Jyotiraditya Scindia)

ABOUT THE AUTHOR

...view details