मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरपालपुर में स्कूल वैन में लगी आग, बड़ा हादसा टला - छतरपुर न्यूज

सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद निजी स्कूल संचालक नियमों को ताक पर रखकर मासूमों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. जिले के हरपालपुर में स्कूल वैन में आग लग गई.

school-van-caught-fire-in-harpalpur
हरपालपुर में स्कूल वैन में लगी आग

By

Published : Dec 5, 2019, 12:41 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 12:55 AM IST

छतरपुर। हरपालपुर थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में जेपी पब्लिक स्कूल की वैन में आग लग गई, जिससे वैन जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि स्कूल वैन नियमों को ताक पर रखकर गैस किट से चलाई जा रही थी. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. प्रदेश में स्कूल वैन को लेकर आए दिन लापरवाहियां सामने आती रहती हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हैं.

हरपालपुर में स्कूल वैन में लगी आग

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जली हुई वैन को जब्त कर लिया .साथ ही प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना को लेकर स्कूल संचालक का कहना है कि वैन पेट्रोल से भी चलती है और उन्होंने जो आग बुझाने के यंत्र रखे हैं. हालांकि यंत्र खराब हैं, उन्हें जल्द ही सुधारा जाएगा.

सरकार भले ही बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है, लेकिन प्राइवेट स्कूल संचालक शासन की मंशा पर पलीता लगा रहे हैं. स्कूल संचालकों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर मासूमों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 6, 2019, 12:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details