छतरपुर। बिजावर विधानसभा से सपा विधायक राजेश बबलू शुक्ला को नारायणपुरा गांव का दौरा करने जाते समय गांव की कुछ बच्चियों ने रोक लिया. विधायक को रोककर बच्चियों ने उनसे पूछा कि गांव की सड़क कब और किस तारीख में बनेगी. उन्होंने कहा कि सड़क नहीं बनने के कारण उन्हें स्कूल जाने में बेहद परेशानी होती है.
छात्राओं ने विधायक को रोककर पूछा- 'कब तक बनेगी सड़क, बता दीजिए तारीख'
छतरपुर की बिजावर विधानसभा से विधायक राजेश बबलू शुक्ला को नारायणपुरा गांव की बच्चियों ने रोक लिया. स्कूली बच्चियों ने विधायक से पूछा कि गांव में सड़क आखिर कब तक बनेगी.
बच्चियों की बात सुनकर विधायक राजेश बबलू शुक्ल ने तुरंत प्रधानमंत्री सड़क योजना के जीएम को फोन लगाया और जल्द से जल्द गांव की सड़क बनाने की बात कही. विधायक ने बच्चियों से कहा कि वह अपने विधानसभा के विकास के लिए हमेशा तत्पर हैं. वह भी खराब सड़क को लेकर परेशान हैं और कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द यहां पर सड़क बन जाए जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे एवं बच्चियों को परेशानी ना हो.
बच्चियों द्वारा विधायक का रास्ता रोके जाने के बाद प्रशासन ने जल्द से जल्द सड़क बनाने की बात कही है. वहीं रास्ता रोके जाने के बाद बच्चियों और विधायक की बातचीत का वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है.