मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजुराहो नृत्य महोत्सव में असम से आए ग्रुप ने दी शानदार प्रस्तुति, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध - संगीत कला अकादमी

खजुराहो नृत्य महोत्सव में असम से आए जतिन गोस्वामी के ग्रुप ने सत्रीया नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का मन मोह लिया.

satriya Dance
सत्रीया नृत्य

By

Published : Feb 21, 2020, 7:04 PM IST

छतरपुर। खजुराहो नृत्य महोत्सव में असम से आए जतिन गोस्वामी के ग्रुप ने सत्रीया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में मौजूद लोगों का इस नृत्य के माध्यम से असम के ग्रुप ने मन मोह लिया. इस नृत्य की खास बात ये रही कि आखिरी में गुरुजी जतिन गोस्वामी ने नृत्यांगनाओं के साथ मिलकर नृत्य की प्रस्तुति दी.

असम की सत्रीया नृत्य कला की प्रस्तुति

जतिन का कहना है कि, मध्यप्रदेश सरकार संगीत कला अकादमी की तरफ से उन्हें पुरस्कृत कर चुकी है. मध्यप्रदेश सरकार ने उन्हें खास तौर पर बुलाया था. उन्होंने कहा कि, जिस विधा को नृत्य के माध्यम से मंच पर प्रस्तुत किया गया है, वो भगवान शिव को समर्पित है. उन्होंने कहा कि 'मैं कसरावद दूसरी बार आया हूं, यहां आकर बहुत अच्छा लगा'. उन्होंने कहा कि दुनिया में जहां-जहां भी लोग शास्त्रीय संगीत व नृत्य करते हैं, उन सबके लिए खजुराहो में परफॉर्मेंस करना किसी सपने का पूरा होने जैसा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details