मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला सरपंच ने सचिव पर लगाया आरोप, फर्जी हस्ताक्षर कर निकाला पंचायत का पैसा - naogaon district panchayat

जोरन ग्राम पंचायत की सरपंच रानी कुशवाह ने सचिव ओम नारायण यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जनपद सीईओ आरसी अग्रवाल से शिकायत की है.

Withdrawal of signatures, seal and the amount extracted from the nexus of the secretary-officer
सीईओ से सचिव की शिकायत

By

Published : Aug 20, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 7:38 PM IST

छतरपुर। नौगांव जनपद पंचायत के तहत ग्राम पंचायत जोरन में विकास कार्य के नाम पर सचिव ओम नारायण यादव द्वारा 17 लाख से अधिक की आर्थिक अनियमितता करने का मामला सामने आया है. इसका खुलासा तब हुआ, जब सरपंच पति को पंचायत में चल रहे खेत तालाब, पंच परमेश्वर योजना से सीसी रोड, मेढ़ बधान आदि निर्माण कार्यों की स्वीकृति को लेकर सचिव से पूछा तो उसने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया. तभी सरपंच पति बबलू कुशवाह को शक हुआ और वह अपनी पत्नी के साथ जनपद कार्यालय पहुंचा और जनपद सीईओ आरसी अग्रवाल से इस संबंध में शिकायत की.

सचिव ओम नारायण यादव पर मनमानी और मारपीट का आरोप

सरपंच रानी कुशवाह ने सचिव ओम नारायण यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में जो भी कार्य कराए जा रहे हैं, उसमें सचिव ओम नारायण यादव फर्जी हस्ताक्षर कर विकास कार्यों के पैसे निकाल लेते हैं और जब इसका विरोध करते हैं तो सचिव बदमाशों को घर भेजकर उनके पति के साथ मारपीट करते हैं. सरपंच ने बताया कि वह इसकी शिकायत जनपद सीईओ आरसी अग्रवाल से करने आई हैं, ताकि सचिव की मनमानी को रोका जा सके. जनपद सीईओ आरसी अग्रवाल ने पहले तो मामले से पल्ला झाड़ते हुए खुद को किनारे कर लिया, बाद में कहा कि वह मामले की जांच करवाएंगे और जो भी दोषी होगा, उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

अनपढ़ होने का फायदा उठा रहा है सचिव

सरपंच रानी कुशवाहा ने आरोप लगाया कि- वह ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है, इसलिए सचिव उसके अनपढ़ होने का फायदा उठा रहा है. जिसकी वजह से पंचायत में क्या काम चल रहा है, इसकी कोई जानकारी नहीं होती और न ही उसे कोई जानकारी दी जात, यहां तक कि ग्राम पंचायत की बैठकों में भी नहीं बुलाया जाता है. सचिव व इंजीनियर की मिलीभगत के चलते फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपए पंचायत से निकाले जा रहे हैं.

Last Updated : Aug 20, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details