छतरपुर। नौगांव जनपद पंचायत के तहत ग्राम पंचायत जोरन में विकास कार्य के नाम पर सचिव ओम नारायण यादव द्वारा 17 लाख से अधिक की आर्थिक अनियमितता करने का मामला सामने आया है. इसका खुलासा तब हुआ, जब सरपंच पति को पंचायत में चल रहे खेत तालाब, पंच परमेश्वर योजना से सीसी रोड, मेढ़ बधान आदि निर्माण कार्यों की स्वीकृति को लेकर सचिव से पूछा तो उसने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया. तभी सरपंच पति बबलू कुशवाह को शक हुआ और वह अपनी पत्नी के साथ जनपद कार्यालय पहुंचा और जनपद सीईओ आरसी अग्रवाल से इस संबंध में शिकायत की.
सरपंच रानी कुशवाह ने सचिव ओम नारायण यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में जो भी कार्य कराए जा रहे हैं, उसमें सचिव ओम नारायण यादव फर्जी हस्ताक्षर कर विकास कार्यों के पैसे निकाल लेते हैं और जब इसका विरोध करते हैं तो सचिव बदमाशों को घर भेजकर उनके पति के साथ मारपीट करते हैं. सरपंच ने बताया कि वह इसकी शिकायत जनपद सीईओ आरसी अग्रवाल से करने आई हैं, ताकि सचिव की मनमानी को रोका जा सके. जनपद सीईओ आरसी अग्रवाल ने पहले तो मामले से पल्ला झाड़ते हुए खुद को किनारे कर लिया, बाद में कहा कि वह मामले की जांच करवाएंगे और जो भी दोषी होगा, उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.