मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद, सरपंच सहित 9 लोग घायल - 9 people injured

छतरपुर के गुलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों में पुरानी चुनावी रंजिश के चलते विवाद हो गया. विवाद में लगभग 9 लोग घायल हुए हैं. गुलगंज के सरपंच को गंभीर चोट आने की वजह से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Controversy due to old rivalry
पुरानी रंजिश के चलते हुआ विवाद

By

Published : Mar 14, 2020, 5:57 AM IST

छतरपुर। जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. रंजिश में 9 लोग घायल हुए हैं, सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना में गुलगंज के सरपंच गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दरअसल जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र में पुरानी चुनावी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. जिसमें दो पक्षों में झगड़ा हो गया.

पुरानी रंजिश के चलते हुआ विवाद

एक पक्ष को कम तो दूसरे पक्ष को गंभीर चोटें आईं हैं. बता दें कि गुलगंज में यादव एवं ठाकुर समुदाय के लोगों में चुनावी रंजिश के चलते झगड़ा हुआ, जिसमें गांव के सरपंच बबलू यादव को गंभीर चोटें आई हैं. बबलू ने कहा कि गांव में रहने वाले दूसरे समुदाय के लोग चुनावी रंजिश के चलते पिछले कई दिनों से उन पर हमला करने की साजिश बना रहे थे. बुधवार की रात ठाकुर समुदाय के लोगों ने हमला बोल दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

सरपंच को बचाने आए अन्य लोगों पर भी ठाकुर समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें लगभग 9 लोग घायल हुए हैं. घटना में सरपंच को गंभीर चोटें आने की वजह से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details