छतरपुर। बड़ामलहरा विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर जिस तरह से बीजेपी एवं कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी बयानबाजी कर रहे हैं, इससे संत समाज ना सिर्फ नाराज है बल्कि उन्होंने दोनों प्रत्याशियों को इस बात की चेतावनी भी दी है कि चुनाव के दौरान भगवा एवं रामायण जैसे शब्दों का प्रयोग ना करें.
जिस तरह से प्रद्युम्न सिंह लोधी और साध्वी राम सिया भारती ने भगवा एवं रामायण की चौपाइयों का दुरुपयोग किया है, इसको लेकर संत समाज खासा नाराज है. संत समाज का कहना है कि अगर इसी तरह से दोनों प्रत्याशी रामायण और भगवा शब्दों का अपमान करते रहे तो संत समाज इस चुनाव का विरोध करेगा. साधु संतों का कहना है कि दोनों प्रत्याशियों को चुनाव के लिए स्थानीय मुद्दों एवं स्थानीय समस्याओं को उठाना चाहिए, ताकि उन्हें लोगों का समर्थन मिल सके.