छतरपुर। कोविड-19 के चलते देश के सभी राज्यों में लॉकडाउन 2.0 लागू कर दिया गया है. महामारी के इस दौर में डॉक्टर और पुलिस के अलावा सफाई कर्मचारी भी जनता की सेवा करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने छतरपुर नगर पालिका पहुंचकर सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया है.
कोविड-19: सफाई कर्मचारियों का किया गया सम्मान, उतारी आरती - Corona virus
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने छतरपुर नगर पालिका पहुंचकर सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया है. सफाई कर्मचारियों की आरती उतारते हुए फूलों की बारिश की.
सफाई कर्मचारियों का किया गया सम्मान
सफाई कर्मचारी अशफाक उद्दीन ने बताया कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने उन्हें इस तरह से सम्मानित किया है. इस दौरान सफाई कर्मचारी ने इस सम्मान के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया. क्योंकि संकट की इस घड़ी में सफाई कर्मचारी बिना थके समाज की सेवा करते चले आ रहे हैं.
Last Updated : Apr 15, 2020, 8:10 PM IST